दुमका, दिसम्बर 16 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।जरमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधान के सहयोगी लेखाहोड़, जोगमांझी, नायकी, पराणिक, कूड़मनायकी एवं गुड़ेत की एक मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रखंड अध्यक्ष महादेव यादव ने किया। जबकि कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों से संगठन को मजबूत एवं प्रभावी बनाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं सरकार से सोहराय पर्व को देखते हुए लेखाहोड़ को सम्मानित राशि का भुगतान अविलंब किए जाने की मांग की गई। बैठक में 1932 के खतियान के आधार पर सरकार से स्थानीय एवं नियोजन नीति के निर्माण पर जोर दिया गया। बताया गया कि ग्राम स्वराज का सपना ग्राम स्वशासन से संभव हो सकता है। ग्रामीण विकास के लिए आवंटित धनराशि ग्राम सभा को दी जाए। इस दौरान सभी सदस्यों से 22 दिसंबर को प्रधान दिवस पर अधिक से ...