बिहारशरीफ, जून 3 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को प्रखंड सभागार में होगी। यह बैठक एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और कर्मचारियों के साथ होगी। इसमें स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों की समीक्षा की जाएगी। प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में बीडीओ प्रशांत कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...