भभुआ, फरवरी 29 -- खजुरा में आयोजित होनेवाले शिविर में दर्जनभर चिकित्सक लेंगे भागमरीजों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर देंगे दवाएं, सर्वेश्वरी समूह की पहल रामपुर, एक संवाददाता। सर्वेश्वरी समूह की खजुरा शाखा की बैठक गुरुवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता शाखा मंत्री प्रदीप कुमार सिंह एवं संचालन प्रयाग शाखा मनीष ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा गया कि तीन मार्च को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोग के दर्जनभर विशेषज्ञ भाग लेंगे। उनके द्वारा मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दी जाएंगी। इसका प्रचार-प्रसार गांवों में करने और हर एक व्यक्ति को जानकारी देकर मरीजों को शिविर में पहुंचाने की अपील करने की बात कही गई। कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं से यह भी कहा गया कि प्रयास यह करना है कि अधिक से अधिक मरीजों को इस शिविर का लाभ मिल सके। इसके लिए गांव...