दुमका, नवम्बर 11 -- मसलिया/दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया पूर्वी मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी के अधयक्षता में दलाही स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में व पश्चिमी क्षेत्र के बसमता पार्टी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष नरेश चंद्र मंडल के अधयक्षता में आत्मनिर्भर भारत संकल्प विषय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मार्शल ऋषिराज टुडू शामिल हुए। मौके पर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका ने भारत को टेरिफ लगा दिए है। इस हालात में हमें अपने देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी चीजों को ही अपनाने की जरूरत है। मौके पर पवन सिंह, हेमंत सोरेन,नंदकिशोर मंडल, गोपाल राय, सबल मंडल, शंकर राणा, हरिप्रसाद सिंह, अजय सिंह, अरुण गोराई इत्यादि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...