समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- ताजपुर। ताजपुर में स्वच्छता कर्मियों की बैठक स्वच्छता पर्यवेक्षक होरिल सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में राज्यव्यापी आह्वान के तहत सात सूत्री मांगों को लेकर चल रही हड़ताल को लेकर चर्चा की गई। संघ के आह्वान पर मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही स्वच्छता कर्मियों की समस्याएं एवं मांगों को लेकर भी चर्चा की गई। इनकी मुख्य मांगों में स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालिक से हटाकर पूर्णकालिक करने, ग्रामीण विकास विभाग के आलोक में स्वच्छता पर्यवेक्षक का संविदा लागू किये जाने, बीस हजार रुपये महीना मानदेय किये जाने, स्वच्छता पर्यवेक्षक का कार्यकाल 60 वर्ष करने, सभी बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र करने, स्वच्छता कर्मियों को प्रति माह कम से कम दस हजार रुपये मानदेय करने, स्वच्छता पर्यवेक्षक ...