औरंगाबाद, जुलाई 19 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की अवधि में अब तक गणना पत्र जमा नहीं करने वाले निर्वाचकों की विधानसभा वार सूची सौंपी गई। हार्ड कॉपी के अलावा पेन ड्राइव सहित सॉफ्ट कॉपी भी दी गई जिसमें सभी छूटे हुए निर्वाचकों की सूची शामिल है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा शेष बचे हुए निर्वाचकों का पता लगाकर गणना प्रपत्र भरवाने का आश्वासन दिया गया। इस बैठक में राजद के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, जदयू के प्रखंड महासचिव रितेश कुमार सिंह, राजद के नगर निकाय प्रकोष्ठ के पंकज कुमार, भाजपा के कार्यालय प्रभारी रंजीत कुशवाहा, लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह...