दुमका, अक्टूबर 8 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। अंचल सभागार में मंगलवार को चौकीदारों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ शांदा नुसरत ने किया। बैठक में रानेश्वर एवं रानेश्वर थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदार शामिल हुए। इस दौरान सीओ शांदा नुसरत ने चौकीदार को बीट क्षेत्र में अवैध बालू घाट, लकड़ी, बालू की अवैध भंडारण, कोयला की अवैध परिवहन पर रोक लगाने की निर्देश दिया। अवैध बालू भंडारण, परिवहन, कोयला, लकड़ी तस्करी की सूचना तुरंत सीओ एवं थाना प्रभारी को देने की निर्देश दिया। सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को रोकने की निर्देश दी गई। बैठक में अवैध जमीन अतिक्रमण की सूचना अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराने की निर्देश दी गई। चौकीदार को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में अपराध एवं संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीओ, रानेश्वर एवं टोंगरा थाना प्रभारी को तुरंत उपलब्ध...