गया, फरवरी 25 -- प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में प्रमुख कलावती देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक शुरू होते ही अंचल कार्यालय के कार्य से नाखुश पंचायत समिति सदस्यों ने सीओ पर बरस पड़े। सलैया पंचायत समिति के सदस्य सत्येंद्र पासवान ने सीओ से जमीन मापी, दाखिल खारिज नहीं होने और बिहार सरकार व सेलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा कराने आदि कई प्रश्नों का बौछार कर दिया। सीओ सुनीता कुमारी ने सदन को संतोषजनक जवाब न देकर आवेश में आकर समिति के सदस्यों को दलाल कह कर संबोधित कर दिया। समिति के सदस्यों ने भी आपा खो दिया और कहा कि अब तक ऐसा सीओ कभी नहीं आए थे। सदन में सीओ और समिति के सदस्यों के प्रश्न व प्रतिउत्तर के जवाब तलब में विषय से विषयांतर होते देख बीडीओ संजय कुमार ने हस्तक्षेप कर दो दोनों पक्षों को सदन की गरिमा की मर्यादा बनाय रखने को...