भभुआ, फरवरी 13 -- शहर के जगजीवन स्टेडियम में 20 फरवरी को होगा एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मेलन में भाजपा, जदयू, हम, लोजपा व रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष भी करेंगे शिरकत (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पार्टी कार्यालय में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 18 फरवरी को कैमूर जिले में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान स्वागत करने एवं 20 फरवरी को शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित होनेवाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के सफलता पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष द्वारा कैमूर में मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थलों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वागत में तैयार रहने के बिन्दु पर विचार-विमर्श किया गया। हेलिपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रहने वाले पार्टी कार्य...