रांची, जून 16 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज के हेसालौंग गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में शौण्डिक समाज की एक महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लखन प्रसाद साहू ने की। उन्होंने अपने संबोधन में समाज में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने, सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। लखन साहू ने कहा कि समाज को ऊंचाई तक ले जाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने त्योहारों के समय सामाजिक मिलन और सामूहिक सहभागिता को भी आवश्यक बताया। बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी समाज के उत्थान, युवाओं में स्वावलंबन की भावना विकसित करने, शिक्षा की जागरूकता फैलाने और सामाजिक समस्याओं पर विचार रखते हुए बैठक को संबोधित किया। बैठक में सामाजिक गतिविधियों, एकजुटता, और समाज में ...