अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अकराबाद, संवाददाता। विकासखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई, जिसमें ब्लाक प्रमुख ठा. राहुल सिंह ने नई कार्य योजनाओं के करीब सवा दो करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी। बैठक में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन इन कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरु जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव पहुंचाएं और ग्रेजुएट युवक-युवतियों के मत बनवाने के लिए अधिक से अधिक फार्म भरवाएं, जिससे वे आगामी स्नातक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। बैठक में बीडीओ सुरेश चंद्र गुप्ता ने पिछले कार्यों की पुष्टि कर आगामी विकास कार्यों के प्रस्ताव पढ़कर सुनाए। वि...