सासाराम, नवम्बर 20 -- सासाराम, एक संवाददाता। फाइलेरिया मुक्त जिला बनाने को लेकर 10 फरवरी 2026 को सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर जिला फाइलेरिया विभाग द्वारा बैठक कर अभियान को सफल बनाने की तैयारियों की समीक्षा की गयी। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आसित रंजन ने जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने की उद्देश्य से चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान को सफल बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसे लेकर जिले में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान फाइलरिया रोधी दवा के प्रति गलत भ्रांतियां दूर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसे लेकर जिला व प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...