भागलपुर, जून 7 -- कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। बैठक में ग्रामीण इलाकों में सरकारी चापानल की मरम्मती एक साल से नहीं होने और जलनल योजना की बदतर स्थिति का मुद्दा सदस्यों ने उठाया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मारुति नंदन मारुति ने और संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने की। बैठक में प्रमुख नूतन देवी ने समिति के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. शहवाज आलम मुन्ना, सदस्य रवि कुमार सिन्हा, उपमुखिया रूबी कुमारी, शिवनंदन साह ने एक साल से सरकारी चापानल की मरम्मती नहीं होने, चापानल जिनके दरवाजे पर थे वे घर में करने, एकचारी पंचायत के वार्ड नंबर 19 में चार दिनों से जलनल योजना से जलापूर्ति ठप रहने का मुद्दा उठाया...