अल्मोड़ा, जनवरी 13 -- चौखुटिया। असम राइफल्स पूर्व सैनिक कल्याण संगठन की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने समान कार्य समान वेतन, सेना की तर्ज पर सभी सुविधाएं देने, दोहरे मापदंड हटाने आदि की मांग की। बैठक में सदस्यों ने कहा कि सेना की भांति पूरा कार्य करने के बाद भी उन्हें समान वेतन नहीं दिया जाता है। साथ ही सेवारत सैनिकों को कार्य पर देने वाले सेना मेडल को बहाल किए जाने, इलाज के लिए 90 हजार का अनुदान देने, विधवाओं को ओल्ड ग्रांट देने, बच्चों की शिक्षा के लिए 20 की धनराशि देने आदि की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...