भागलपुर, दिसम्बर 31 -- रेफरल अस्पताल में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी सह रोगी कल्याण समिति के सचिव डॉ. कुंदन भाई पटेल, समिति के सदस्य श्रीमती रानी झा, डॉ. अलका चौधरी, मनीष कुमार, मुकेश सिंह, चंदन दास आदि उपस्थित थे। बैठक में रोगी कल्याण से संबंधित समस्याओं पर विचार-विमर्श कर उनका समाधान करने की बात कही गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...