दरभंगा, सितम्बर 21 -- लहेरियासराय। महापौर अंजुम आरा की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निगम सभागार में सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई। इसमें एक भी एजेंडा महापौर के समक्ष नहीं रखा गया। बैठक में स्थाई समिति के सदस्यों ने शहर की साफ-सफाई, नाला सफाई तथा लाइट की मरम्मत पर चर्चा की। महापौर अंजुम आरा ने आगामी पर्व के मद्देनजर सड़कों, नाला, लाइट मरम्मत व घाटों की सफाई बेहतर तरीके से करवाने का आदेश नगर आयुक्त को दिया। उन्होंने बताया कि सभी 48 वार्डों में वार्ड सचिवों की नियुक्ति रद्द करने के संबंध में नगर आयुक्त को तलब किया गया। नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि सशक्त स्थाई समिति की बैठक में मुख्य रूप से कोई एजेंडा नहीं था। पर्व को लेकर सफाई पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...