संभल, जनवरी 4 -- अखिल भारतीय मजदूर सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन की बैठक खुर्जा गेट के वाल्मीकि पार्क में आयोजित की गई। जिसमें नव नियुक्त प्रदेश महासचिव का स्वागत किया गया और सफाई कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान ज्ञान प्रकाश वाल्मीकि को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर यूनियन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।बैठक में जिला अध्यक्ष नंदू वाल्मीकि ने कहा कि नगरीय निकाय निदेशालय, उत्तर प्रदेश से शीघ्र ही एक अध्यादेश आने वाला है । जिसके अंतर्गत किसी भी कर्मचारी से बिना शपथपत्र के एरियर नगर पालिका चंदौसी द्वारा दिलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को गर्म यूनिफार्म उपलब्ध कराने, महिलाओं से बिना ठेले के सफाई कार्य न कराए जाने, तथा रविवार का अवकाश, कर्मचारियों का चयन वेतनमान दिलाये जा...