संभल, दिसम्बर 16 -- मोहल्ला रतन स्ट्रीट स्थित गिरीश रतन के आवास पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, भतीजे अभिनव अग्रवाल व उनके दो साथियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में सभी ने उनका असमय निधन होने पर संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगतों के प्रति गहरी शोक‑संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उनके आदर्श, उनकी कार्य‑प्रणाली और उनके अनुशासन हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी सहानुभूति है; हम उनके शोक में सम्पूर्ण शामिल हैं। उनकी निरंतर समर्पण भावना और टीम‑वर्क की भावना ने हमें कई चुनौतियों का सामना करने की शक्ति दी। उनका असमय निध...