चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- बंदगांव। बंदगांव प्रखंड के ओटार पंचायत के ग्रामीणों ने लंबे समय से जर्जर पड़ी सड़क की मरम्मती की मांग को लेकर सोमवार को एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता ग्राम मुंडा रूपलाल हाईबुरु ने की। इसमें प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियू मुख्य रूप से उपस्थित थी। ग्रामीणों ने बैठक में कहा कि जोमरो मोड़ आरईओ सड़क से जोनुवा गांव होते हुए बष्टमपोदा मोड़ आरईओ सड़क तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी सड़क पिछले कई सालों से खराब पड़ी है। इस मार्ग से सैकड़ों ग्रामीण और स्कूली बच्चे प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियू ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से एक मांगपत्र स्थानीय विधायक सुखराम उरांव को सौंपा जाएगा। ताकि जल्द से जल्द सड़क मरम्मती की प्रक्रिया...