प्रयागराज, जुलाई 27 -- मुंडेरा मंडी के किसान विश्राम भवन में शनिवार को हुई मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। हिम्मतगंज से लेकर एयरपोर्ट तक सुलभ शौचालय न होने, मुंडेरा गांव में नाली, सीवर और सड़क की समस्या पर चर्चा हुई। भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिला अध्यक्ष विनोद दिनकर ने बताया कि समस्या से संबंधित नगर आयुक्त को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ है। जल्द ही समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो नगर निगम का घेराव करेंगे। इस दौरान कमलेश यादव, मुन्नालाल, भरत लाल, मता प्रसाद राकेश समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...