सासाराम, नवम्बर 19 -- सासाराम, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में बुधवार को संचारी रोग के नियंत्रण पर रणनीति तैयार की गई। बताया कि संचारी रोगों में मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड से लेकर महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से बचाव पर विमर्श किया गया। जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आसित रंजन ने बताया कि जिले में संचारी रोग पर नियंत्रण व रोकथाम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है। विभागीय निर्देश के आलोक में विशेष अभियान चलाया जाएगा। कहा इसके लिए सर्वाइकल कैंसर स्क्रिनिंग करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। वहीं इसे लेकर अगले शनिवार को पुन: बैठक करने का निर्णय लिया गया। जिसमें विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद इस रोग पर नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। बीमारियों की पहचान व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्ष...