जहानाबाद, अगस्त 27 -- अरवल, निज संवाददाता भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा की संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने की। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के संगठन महामंत्री अजेय कुमार उपस्थित रहे। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए सभी जिला पदाधिकारियों, कोर कमिटी के सदस्यों, मोर्चा जिलाध्यक्ष को कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा करते हुए उत्तराखंड संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की और आगामी चुनाव के लिए टास्क देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता के साथ साथ आगामी अभियानों को और प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत रणनीति पर विचार विमर्श क...