बागपत, अगस्त 6 -- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी चिंतक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के पश्चात मासिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव ने बताया कि बैठक में बूथ कमेटियों की स्थिति की समीक्षा की। आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। सभी पदाधिकारियों को पीडीए जनसभाएं आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है। ताकि पार्टी की नीतियों और विचारों को पहुंचाया जा सके। वरिष्ठ नेता बिल्लू प्रधान ने संगठन को मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने और आगामी चुनावों की तैयारी पर भी चर्चा की। इस दौरान शाहरुख खान, काला प्रधान, सनी सिलोनिया, हाज...