बिजनौर, मई 29 -- रोटरी क्लब स्योहारा संपूर्ण की बैठक अवध शुगर मिल के अतिथि गृह में हुई। मुख्य अतिथि अवध शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह रहे। बैठक में सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मुरादाबाद रोड स्थित श्मशान घाट में पुताई करने और प्रति सप्ताह सफाई कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में क्लब द्वारा सेवा के लिए दिए गए प्रोजेक्टस, मंडलीय कार्यक्रमों आदि की जानकारी भी सचिव समीर रस्तोगी द्वारा दी गई। बैठक में रोटेरियन धीरज शर्मा, चमन भारद्वाज, जमील अहमद की माताओं के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। क्लब अध्यक्ष शोभित जैन ने अध्यक्षता और समीर रस्तोगी ने संचालन किया। बैठक में अधिशासी अध्यक्ष अवध शुगर मिल सुखवीर सिंह, वरिष्ठ रोटेरियन रमेश अरोड़ा, कांता प्रसाद पुष्पक, लव कुमार रस्तोगी, संजीव अरोड़ा, शोभित जैन, मोहक दीक्षित...