लातेहार, नवम्बर 10 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह पुरानी बस्ती के श्मशान घाट के मामले को लेकर रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। अध्यक्षता ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद गुप्ता ने की। बैठक में श्मशान घाट की कंटीले तार से घेराबंदी करने का निर्णय लिया गया। श्मशान घाट की जमीन को कब्जाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ रोष भी प्रकट किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि किसी के द्वारा श्मशान घाट की जमीन को विवादित करने का प्रयास फिर से किया जाता है तो सभी ग्रामीणों के द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। जोरदार आवाज उठाकर वैसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने पर सहमति भी बनाई गई। ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद गुप्ता ने बताया कि श्मशान घाट की जमीन को अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है। श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बैठक में मुखिया कालो देवी, श...