सीतापुर, अगस्त 8 -- सीतापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई, जिसमें शिक्षक विरोधी नीतियों पर रोष व्यक्त किया गया है। बैठक में प्रान्तीय संरक्षण मंत्री संजय कुमार बाजपेयी ने बताया प्रबंधक महासभा द्वारा जो मांगे रखी गयी हैं। उनसे हमारी सेवा सुरक्षा और वेतन वितरण अधिनियम 1971 विखंडित हो जाएगा। हमारी स्थिति वित्त विहीन शिक्षकों से भी बदतर हो जाएगी। प्रबंधकों ने वार्षिक-स्वमूल्यांकन प्रपत्र के आधार पर वार्षिक इंक्रीमेट (वेतन वृद्धि) देने या न देने सम्बन्धी प्रस्ताव दिया है। जिसका संगठन विरोध करता है। इस व्यवस्था से शिक्षकों का शोषण और उत्पीड़न बढेगा। संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रबंधक सभा ने समाप्त हो चुकी पैनल-निरीक्षण व्यवस्था को पुनर्जीवित किये जाने की मांग की है। ...