समस्तीपुर, नवम्बर 25 -- समस्तीपुर। डीडीसी सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद्, समस्तीपुर की अध्यक्षता में जिला परिषद माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के मातृत्व.चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति के लिए शिक्षक.शिक्षिकाओं से प्राप्त आवेदनों पर विचार-विमर्श के लिए हुई बैठक की कार्यवाही सोमवार को हुई। समीक्षा के क्रम में यह भी पाया गया कि कुछ अवकाश आवेदन स्वीकृति के लिए अनावश्यक विलंब से बचने के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए। इसके अंतर्गत यह कहा गया कि अवकाश पर जाने से पूर्व ही शिक्षकों के आवेदन स्वीकृत हो जाये अथवा अवकाश से वापस आने के एक सप्ताह के अंदर इसकी स्वीकृति सक्षम प्राधिकार से करा ली जाय। शिक्षकों से अवकाश की स्वीकृति के लिए प्राप्त आवेदनों के ससमय निष्पादन के लिए प्रत्येक माह के पहले सोमवार को अपराह्न 6 बजे से बैठक करने का निर्णय लिया ग...