मुरादाबाद, जुलाई 6 -- चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न मांगों के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में मांगें पूरी न होने की स्थिति में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की भविष्य निधि खाते को 30 जून तक क्रियान्वित किया जाना था, लेकिन अभी तक भी नहीं हो पाने के कारण शिक्षकों में बहुत रोष व्याप्त है। वरिष्ठ शिक्षक नेता प्रदेश संघर्ष समिति के सदस्य डॉक्टर सुनीत गिरि ने कहा कि शिक्षकों की लंबित मांगों के निराकरण हेतु 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। अध्यक्षता राजीव कुमार पाठक व संचालन पुष्पेश...