मुरादाबाद, मई 29 -- भगतपुर, संवाददाता। भगतपुर थाना परिसर में बृहस्पतिवार को ईद उल अजहा को लेकर बैठक की गई। बैठक में त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। बैठक में काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना भगतपुर परिसर में ईद उल अजहा के मद्देनजर बैठक हुई। बैठक में लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। बैठक में मौजूद क्षेत्रवासियों से उनकी राय व समस्या पूछी गई। कहा गया कि यदि किसी को कोई समस्या है तो उसके संबंध में अवगत कराएं। बैठक में मौजूद कई ग्रामीणों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...