बस्ती, मार्च 4 -- बस्ती। मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु समिति की बैठक हुई। निवेश मित्र पोर्टल पर विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों को समयान्तर्गत निस्तारित करें। उद्यमियों की समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरतपूर्वक सुना और दिशा निर्देश दिया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ऋण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, औद्योगिक इकाइयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने समस्याएं रखीं। संचालन उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप...