कौशाम्बी, जुलाई 14 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ईओ एसडीएम आकाश सिंह और अध्यक्ष अमर सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और उसे जल्द ही पूरा कराने का आश्वासन दिया है। चायल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद केशरवानी की अगुवाई में व्यापारियों ने नगर पंचायत कार्यालय में बैठक की। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मुनेंद्र प्रसाद केसरवानी ने प्रयागराज से चलने वाली मनौरी वाया सरायअकिल रोडवेज बसों की चायल कस्बा में ठहराव की मांग उठाई। कहा कि इससे कस्बे वासियों के आवागमन में सुविधा होगी। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप केसरवानी ने कहा कि जल निगम की पाइप लाइन बिछाने के दौरान इंटरलॉकिंग उखाड़ दी गई है, जिसे कई जगह अभी तक बिछाया नहीं गया है। बारिश में...