लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- कुर्मी क्षत्रिय समाज कल्याण समिति की एक आपात बैठक पटेल संस्थान में अध्यक्ष संजील वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन आशिकर वर्मा ने किया है। पटेल संस्थान में हुई बैठक में कहा गया कि द्वेष और संकुचित भावना से ग्रसित कुछ चंद लोगों द्वारा वैमनस्यता फैलाने का कृत्य किया जा रहा है। ऐसे लोग आपसी भाईचारा, समता,सद्भाव एकता और सामाजिक सौहार्द खराब कर आपस में लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे समाज और राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की पटेल समाज घोर निंदा करता है। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। इसके साथ ही सामाजिक, शैक्षिक, संघटनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रधान अरविंद वर्मा, डॉक्टर रामशरण वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर अंकुर वर्मा, मुनीष वर्मा, अमित कुमार वर्मा, संदीप वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन...