सासाराम, जुलाई 19 -- राजपुर। प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ रवि राज के नेतृत्व में विशेष बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों ने भाग लिया। बताया कि बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू, राजद, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, हम और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पार्टी) सहित सभी दलों के प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों का सहयोग अनिवार्य है। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी, बीजेपी से रामजीत राय, कांग्रेस से प्रेमा देवी, जदयू से नवनीत राय, राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी से विकास कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...