रांची, जुलाई 6 -- खूंटी, संवाददाता। रौनियर वैश्य समिति खूंटी जिला की समिति की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे समिति की विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर समाज के विवाह योग्य बालक-बालिकाओं की सूची तैयार करने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही सूची तैयार होने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम को सुलभ बनाने के लिए विवाह परिचय सम्मेलन कराने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में जिला समिति का विस्तार किया गया। जिसमे रामा साहू, रणजीत प्रसाद गुप्ता एवं प्रदीप कुमार गुप्ता को रौनियर वैश्य समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया। विकास कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता, हीरा लाल गुप्ता एवं मनोज कुमार गुप्ता गुड्डू को संगठन मंत्री, भरत कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता बबलू, रमेश गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। रौनियर वैश...