किशनगंज, सितम्बर 22 -- बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी काठामाठा स्थित निज आवास पर शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सभी 30 पंचायत के राजद व महागठबंधन के अन्य घटक दल के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।मशवरा ए महफिल के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में कोचाधामन विधानसभा का हमलोगों ने समुचित विकास करने का प्रयास किया। सैकड़ों सड़क,पुल पुलियों, भवन, का निर्माण हुआ। लोगों की समस्याओं को त्वरित रूप से हल करने का प्रयास किए । क्षेत्र के लोगों के हर सुख दु:ख में शामिल होने का प्रयास किया। राजद विधायक मो इजहार अस्फी...