दुमका, अक्टूबर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने झारखंड शिक्षा परियोजना सभागार में जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रधानध्यापक के साथ बैठक कर विद्यालय में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं एवं आगामी माध्यमिक परीक्षा को लेकर चर्चा की। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने शिक्षकों एवं कनीय अभियंताओं से जानकारी लिया। जानकारी के दौरान पिछले माह उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में कन्वेंशन सेंटर में हुई बैठक के बाद कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों का प्राक्कलन तैयार है विद्यालय प्राक्कलन और इससे संबंधित प्रस्ताव प्राप्त कर अपने हस्ताक्षर से जिला कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार के व्यय संबंधी निर्णय में वित्तीय न...