महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक जिला पंचायत सभागार में हुई। जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर राजभर की अध्यक्षता में हुई बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव व जिला प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 10 जून को आयोजित होने वाले महाराजा सुहेलदेव विजय दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विजय दिवस के अवसर पर बहराइच में महाराजा सुहेलदेव विजय दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने महाराजा सुहेलदेव के गौरवशाली इतिहास को उजागर कर समाज को एक नई दिशा दी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतर...