समस्तीपुर, जुलाई 31 -- वारिसनगर। प्रखंड कार्यालय स्थित कल्याण भवन के सभागार में बुधवार को सभी विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुभीनव कुमार ने की। उन्होंने बैठक में शनिवार को लगने वाले हकदारी वितरण शिविर की तैयारियां को लेकर विकास मित्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही पूर्व के शिविर के पेंडिंग जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि पर निर्देश दिया गया की संबंधित विभाग के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए पेंडिंग आवेदन को निष्पादन करें। साथ ही छतनेश्वर पंचायत स्थित डॉ आंबेडकर कल्याण छात्रावास में छात्रों का नामांकन के लिये सभी विकास मित्रों को आवेदन कराने का निर्देश दिया। कल्याण पदाधिकारी ने बताया की अनुसूचित जाति के मैट्रिक पास 100 छात्र का नामांकन कराया जाना है। मौके पर नोडल विकास मित्र रंजीत कुमार...