प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर पालिका परिषद बेल्हा बोर्ड की बैठक में सोमवार को नगर के चहुमुखी विकास, स्वच्छता, जलनिकासी, प्रकाश व्यवस्था के साथ स्वदेशी अभियान पर विस्तार से चर्चा के बाद सर्वसम्मति से सहमति बनी। नगरपालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को पालिका सभागार में अध्यक्ष प्रेमलता सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भारत सरकार के अभियान हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी पर सभासदों ने अपने विचार रखे। सर्वसम्मति से इस अभियान को नगर स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। सभासदों ने कहा कि इससे बेल्हा नगर को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर किया जा सकेगा। अध्यक्ष ने कहा कि नगर के सर्वांगीण विकास, स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा। सभी सभासद, अधिकारी और एवं कर्मचारिय...