संभल, अगस्त 30 -- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को वन नेशन वन इलेक्शन अभियात के तहत बैठक आयोजित की गई। जिसमें वन नेशन वन इलेक्शन के क्षेत्रीय संयोजक का प्रवास रहा। जिसमें उन्होंने आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा बैठक में लखनऊ में होने वाले विशाल छात्र सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की। जनपद से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की बात कही गई। बैठक में राखी सिरोही जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, योगेंद्र त्यागी उपाध्यक्ष, आकाश कुमार जिला संयोजक, गौरव कुमार, रोहित ठाकुर, भुवनेश बघेल, रोहित कुमार, हितेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...