गाजीपुर, दिसम्बर 15 -- रेवतीपुर। क्षेत्र में चल रहे एसआईआर के तहत गणना और मैपिंग महाअभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार को डीडीओ सुभाष चंद्र सरोज ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीओ ने सुहवल, कालूपुर, सुजानपुर और युवराजपुर गांव के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजरों से अब तक हुई एसआईआर गणना की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कई लेखपालों के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और भविष्य में ऐसी लापरवाही न होने की चेतावनी दी। डीडीओ ने स्पष्ट किया कि आगामी 26 दिसंबर से पहले एसआईआर गणना और मैपिंग का कार्य हर हाल में शत-प्रतिशत पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि मृतक, डुप्लिकेट और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने से पहले पूरी जांच-पड़ताल की जाए। उन्ह...