बेगुसराय, दिसम्बर 17 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित विमर्श कक्ष में की गई। अध्यक्षता बीडीओ सह प्रभारी बीईओ राहुल रंजन ने की। विद्यालयों में संचालित विभिन्न शैक्षणिक एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानाध्यापकों ने बताया कि कई विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव नियमित बैठकों में उपस्थित नहीं होते हैं। इससे वित्तीय सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बीडीओ राहुल रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि लगातार तीन बैठकों में अध्यक्ष या सचिव अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें पदच्युत करते हुए नए अध्यक्ष एवं सचिव के चयन हेतु प्रधानाध्यापक स्वतंत्र होंगे, ताक...