कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में 17-18 जुलाई को स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक आयोजित हुई। मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (ईसीआरईयू) के पदाधिकारियों ने कर्मचारी कल्याण, रेल हित और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। डीआरएम ने यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि कर्मचारी हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पदोन्नति, एमएसीपी, चिकित्सा-शैक्षणिक सहायता, समापक भुगतान और अनुकंपा नियुक्ति जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता से लागू करने का आश्वासन दिया। बैठक में राजस्व वृद्धि, माल लदान, यात्री सेवा और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर बल दिया गया। डीआरएम ने यूनियन के सुझावों को गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई का ...