बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- बैठक में रेफरल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा की उठी मांग गर्मी में पेयजल संकट, ट्रांसफॉर्मर मरम्मत और भ्रष्टाचार के भी मुद्दे उठे मनरेगा कार्यों की पारदर्शिता के लिए सूची सार्वजनिक करने की मांग चंडी में बीस सूत्री बैठक में जन समस्याओं पर गरमाया माहौल चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल सभागार में रविवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक हुई। अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष रविन्द्र कुमार उर्फ सुनील मुखिया ने की। हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह भी मौजूद रहे। सदस्य मनोज कुमार सिंह ने चंडी रेफरल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से मरीजों को बिहारशरीफ या पटना जाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होती है। इस पर विधायक ने अ...