भभुआ, मई 15 -- (पेज तीन) भभुआ। दस मई को संपन्न राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान उत्पन्न हुई चुनौतियों के बारे में चर्चा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बैंक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितम्बर 2025 को है। इसमें ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन की तैयारी में अभी से ही जुट जाएगी। जो खाता एनपीए हो चुका है, उसमें सर्टिफिकेट केस फाइल करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ कहा कि यह राष्ट्रीय लोक अदालत पक्षकारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बपंजाब नेश...