अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टीबी टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संदीप कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम के प्रगति के बारें में जानकारी दी। बैठक में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारें में विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सीएचसी के अधीक्षको को एक्सरे तथा नाट मशीन को शत प्रतिशत क्रियाशील रहने तथा फुल कैपसिटी पर चलने के लिए निर्देश दिया। बैठक में राज्य मुख्यालय से डा. सौरभ श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया। इसके साथ में विभिन्न अस्पतालों के अधीक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...