लखीसराय, जुलाई 6 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा स्थित सीपीआई के कार्यालय परिसर में सीपीआई अंचल कमेटी की बैठक की गई। आगामी 16 जुलाई तक पंचायत शाखाओं के सम्मेलन एवं 19-20 जुलाई को महान किसान मजदूर नेता स्व. पंडित कार्यानंद शर्मा की जन्मभूमि सहूर गांव अंचल सम्मेलन करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। आगामी 9 जूलाई को मजदूरों के राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का समर्थन किया गया। यहां के क्रमचारी मजदूरों आदि को हड़ताल में शामिल होने का आहवान किया गया है। इस दिन सभी मजदूरों को लखीसराय पहुंचकर प्रदर्शन में भाग लेना है। बैठक में राज्य खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव प्रमोद शर्मा एटक जिला महासचिव जनार्दन सिंह आदि ने भी संबोधित किया गया। राज्य नेताओं ने आगामी अगस्त में होने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से...