मधुबनी, सितम्बर 24 -- जयनगर। अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीएम दीपक कुमार के अध्यक्षता में हुयी। जिसमे जनवितरण प्रणाली दुकानदार से संबंधित राशन किरासन तथा रसोई गैस से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। बैठक में डीलर की मनमानी, रसोई गैस का छाया रहा मुद्दा,सदस्यों के द्वारा उठाए गए। एसडीओ समस्याएं पर निदान करने की बात कहा गया। बैठक में माले सचिव भुषण सिंह ने सीएमआर गोदाम से धटिया चावल पर रोक तथा अच्छे चावल आपुर्ति की मांग किया। राणा प्रताप सिंह ने आरटीपीएस निकट चापाकल चालु करने तथा शौचालय चालु करने समेत आपुर्ति सुचारू करने की मांग शामिल है। बैठक में मुख्य तौर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विपिन आंसु, लदनियां, बासोपट्टी एमओ अमितेश चौधरी, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जिला पार्षद , माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह, कांग...