लातेहार, दिसम्बर 11 -- चंदवा, प्रतिनिधि। खरवार भोगता समाज विकास संघ की जिला समिति की बैठक चकला पंचायत के ग्राम नगर मोड़ में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी 15 दिसंबर को अलग झारखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व. रामदेव गंझू की पुण्यतिथि मनाने की रूपरेखा तैयार करना था। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्व. रामदेव गंझू के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उनकी पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि स्वर्गीय रामदेव गंझू अलग झारखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख प्रणेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता थे। वे लगातार गंझू और भोगता समाज को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाते रहे थे। बैठक में संगठन के पूर्व केंद्रीय सदस्य रामधन गंझू, जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गंझू, जिला उपाध्यक्ष रामधारी गंझू, युवा मोर्चा...