बक्सर, मई 24 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मैरेज हॉल में राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर शनिवार को बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज चौहान ने की। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत में पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। पर्यवेक्षक के रूप में इटाढ़ी से धर्मराज सिंह, अतरौना में कमलेश कुमार यादव, नारायणपुर से संजय यादव, बसुधर से रविशंकर यादव सहित अन्य शामिल रहे। बैठक में राजपुर विधानसभा प्रभारी संतोष भारती, प्रखंड प्रधान महासचिव मनीष कुशवाहा सहित सत्येंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, रामनरेश मौर्य, अनिल सिंह, शिव नारायण सिंह, राजू कुमार, सर्वजीत चौधरी, पूर्व प्रमुख छोटू राम, कादिर अंसारी, दयानंद सिंह, जग नारायण सिंह, रविरंजन कुमार, सत्येंद्र स...